Kamran Akmal ने रचा इतिहास, किया वो जो MS Dhoni भी नहीं कर पाएं | Oneindia Sports

2020-10-14 51

Pakistan's Kamran Akmal has become the first wicketkeeper in T20 cricket to affect 100 stumpings in the shortest format of the game. He achieved the feat while playing for Central Punjab during the National T20 Cup fixture against Southern Punjab on Tuesday.The first wicketkeeper to record 100 stumpings in T20 cricket, congratulations Kamran Akmal on a wonderful achievement!" tweeted the official handle of Pakistan Cricket.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने टी20 क्रिेकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी20 फॉर्मेट में वो 100 खिलाड़ियों को स्टंप करन वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट नेशनल कप के दौरान उन्होंने ये नायाब उपलब्धि अपने नाम की। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप करने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एम एस धौनी दूसरे स्थान पर हैं और उन्होंने अब तक कुल 84 स्टंप किए हैं। धौनी अब भी टी20 क्रिकेट यानी आइपीएल खेल रहे हैं।

#KamranAkmal #MSDhoni #100Stumpings